
सम्माननीय बंधु,
सविनय जय भास्कर।समाज को यह वेबसाइट ऐप पुनः समर्पित करते हुवे परमानंद हो रहा है।समाज की संपूर्ण जानकारी के लिए एक ऐसी व्यवस्था की जरूरत महसूस हुई, जिसमें सामाजिक गतिविधियां अपडेट रह सके। इस ऐप के माध्यम से निम्नलिखित प्रयास करने का प्रयत्न किया गया है।जिसमे प्रमुखता से
१) जनगणना के माध्यम से संपूर्ण पारिवारिक जानकारी
२)समाज का इतिहास,विविध स्थान के सूर्य मंदिरो की जानकारी
३)हमारे समाज के कुलभूषण वीरो की जानकारी
४)शादी के योग्य लड़का,लड़की की जानकारी
५)संघटना की जानकारी
६)समाज के विविध शहरों की धर्मशाला की जानकारी
७)व्यवसाय की जानकारी
८) समाज के प्रतिदिन के समाचार
९),कुलदेवी की जानकारी
१०) गोत्र की जानकारी देने का प्रयास किया गया है इसमें कुछ त्रुटिया, कमियां हो सकती है । सामाजिक जानकारी हेतु आपके सहयोग की भी आशा रखते हैं। आपकी सूचनाओं का स्वागत है।
इस ऐप के निर्माण के लिए दानदाता बंधुओ के सहकार्य के लिए मैं उनका आभारी हूं मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।इस कार्य के लिए विविध शहरों में जाने के लिए श्री मुनेश्वरजी (धूलिया)ने साथ दिया मैं उनका आभारी हूं। पहले ऐप के निर्माण में श्री शिवप्रदाजी(जलगांव), श्री विनोदजी तथा ऐप की जानकारी बंधुओ को देकर डाटा फीड करने श्री राधेश्यामजी (धूलिया),श्री अशोकजी (नागपुर),चेतनाजी (नासिक) तथा सभा के सभी सदस्यों ने मुझे सहयोग दिया मैं उनका आभारी हूं। इस ऐप को पुनर्जीवित करने के लिए श्री अनिलजी (पारनेर),श्री नितिनजी (नासिक) श्री सारंगजी (राहता),श्री अमोलजी (नासिक)श्री मनमोहनजी (धामनगांव)ने तकनीकी सहायता की मैं उनका हमेशा ऋणी रहूंगा। भविष्य में भी आप सभिका सहकार्य मिलेगा यह विश्वास है। समाज के सभी बंधु इस ऐप में अपनी पारिवारिक जानकारी देने से सामाजीक कार्यों में योगदान देंगे ऐसी आशा रखता हूं। पुनः आप सभी के प्रति विनम्रता से आभार प्रकट करता हूं।सभीके के साथ से समाज की प्रगति निश्चित है।
आपका नम्र,सुधीर हरिकिशनजी शर्मा (मालेगांव)
